“फ्री बर्गर”! टेस्टी Burger के साथ मिलता है फ्री वाईफाई, खाने से पहले जान लें ये बात, वरना चुकाने पड़ेंगे पैसे….देखें वीडियो

फ्री बर्गर देखते ही एक मीडिया कर्मी दुकान पर तथ्य की जानकारी लेने पहुंचते हैं। जहां पर मीडियाकर्मी एक शख्स से कहता है कि बोर्ड पर जो फ्री बर्गर लिखा हुआ है

  •  
  • Publish Date - December 17, 2022 / 03:16 PM IST,
    Updated On - December 17, 2022 / 03:28 PM IST

Amazing viral video burger: मार्केटिंग व्यापार का वो माध्यम जिसकी मदद से कठिन से कठिन प्रोडक्ट तक लोगों को पहुंचाया जा सकता है। मार्केटिंग के जरिए प्रोडक्ट को प्रमोट करने के साथ मार्केट में ब्रांड की एक ईमेज बनाई जाती है। जैसे यदि मैं बात करू बॉटल में पैक पानी की तो आपको बिसलेरी याद आ जाएगी, यदि कोल्ड्रिंक की बात करूं तो स्प्राइट, कोको कोला, पेप्सी की याद आती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है मार्केटिंग, हमने इन प्रोडक्ट के प्रचार देख रखे हैं। इनके वीडियो टीवी, वेव साइट, यूट्यूब इत्यादी जगहो पर वायरल होते रहते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो जुड़ गया है। जिसकी कमाल की मार्केटिंग स्ट्रैटिजी सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

Read More: दुकानदार को घटिया माल बेचना पड़ा भारी! 1300 रुपए की सैंडल के चक्कर में लग गया 60 हजार का चूना, जानें पूरा माजरा 

गजब मार्केटिंग स्ट्रैटेजी

amazing viral video burger सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक बर्गर बेचने वाले ने अपने दुकान के सामने एक बोर्ड लगाया हुआ है। जिसमें लिखा है। बोलता है फ्री बर्गर। फ्री बर्गर देखते ही एक मीडिया कर्मी दुकान पर तथ्य की जानकारी लेने पहुंचते हैं। जहां पर मीडियाकर्मी एक शख्स से कहता है कि बोर्ड पर जो फ्री बर्गर लिखा हुआ है, तो हम चाहते हैं कि एक बर्गर हमारे लिए भी लगा दिया जाए।

इसके जवाब में वो शख्स कहता है कि फ्री बर्गर है ही नहीं यहां पर, सभी लोग पैसे देकर खा रहे हैं।इसके बाद वह रिपोर्टर से बताता है कि दूर से देखने पर बोर्ड पर जो ‘फ्री बर्गर’ लिखा दिख रहा है, असल में पास से जाकर देखने पर पता चलता है कि बोर्ड पर ‘फ्री वाईफाई’ और ग्रेट बर्गर’ लिखा होता है। हालांकि ‘वाईफाई’ और ‘ग्रेट’ को इतना छोटा लिखा गया है कि दूर से देखने पर कुछ पता ही नहीं चल रहा. यही वजह है कि लोग कन्फ्यूज हो जा रहे हैं।

इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @Gulzar_sahab नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मार्केटिंग करो तो ऐसे करो’। महज 52 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 13 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।

Read More: प्रदेश में फिर से पंचायत चुनाव! 63 हजार पंच, 200 सरपंच पद के लिए 5 जनवरी को होगी वोटिंग, इस दिन सामने आएंगे परिणाम