Delhi MetroTrain Video दिल्ली मेट्रो ट्रेन में कपल्स का रोमांस देख गुस्साई आंटी का फूंटा गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

Delhi MetroTrain Video दिल्ली मेट्रो ट्रेन में कपल्स का रोमांस देख गुस्साई आंटी का फूंटा गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल Delhi MetroTrain Video दिल्ली मेट्रो ट्रेन में कपल्स का रोमांस देख गुस्साई आंटी का फूंटा गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल Delhi MetroTrain Video दिल्ली मेट्रो ट्रेन में कपल्स का रोमांस देख गुस्साई आंटी का फूंटा गुस्सा, वीडियो हुआ वायरल

  •  
  • Publish Date - September 9, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - September 9, 2023 / 03:10 PM IST

दिल्ली मेट्रो इन दिनों किसी न किसी वजह से लगातार सुर्खियों का केन्द्र बना हुआ है,जिसका कारण वहां हो रही अजीबो गरीब घटनाएं है, कुछ समय पहले की ही बात है जब मेट्रो में एक लड़की के आपत्तिजनक कपड़े पहनने को लेकर विवाद का वीडियो वायरल हो रहा था, इस मामलें को अभी लोगों के जहन से उतरे ज्यादा समय भी नहीं हुआ । इसी बीच एक और नई खबर सामने आयीं है ,जंहा कपल्स के बीच हो रहे रोमांस को देख,पास खड़ी आंटी ने उन्हे जमकर फटकार लगा दी। जिसके बाद गुस्साई लड़की ने भी उन्हे जबाब दे डाला, जिसे सुनकर आंटी ने कहा कि एक घंटे से देख रहीं हूं। कहीं बाल पकड़ रहे तो कभी कुछ । जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।