देश का ऐसा टॉयलेट जहां बजता है DJ, डिस्को लाइट के साथ सुनाई देते हैं साउंड इफेक्ट…..देखें वीडियो

Fancy toilet Viral video trending viral video dj sound and disco light in toilet room amazing viral video

  •  
  • Publish Date - December 23, 2022 / 07:30 PM IST,
    Updated On - December 23, 2022 / 07:30 PM IST

Fancy toilet Viral video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं जिनमें कुछ जुगाड़ू होते हैं तो कोई डांस वीडियो होता है। आज कल प्लेटफॉर्म पर शादी का वीडियो काफी ट्रेंड कर रहा है। लेकिन इन सबसे अलग एक वीडियो ऐसा भी वी़डियो वायरल हो रहा है जिसमें  एक वेस्टर्न टॉयलेट दिखाया गया है। यह टॉयलेट देखने में जितना साधारण दिखाई देता है। उतना साधारण है। इस टॉयलेट रूम मे आने के बाद आप पार्टी वाला फील ले सकते हैं। आप जम कर बिना किसी को दिखाए डांस कर सकते हैं।

इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि टॉयलेट में एक बटन लगी हुई है। जिसको क्लिक करने के बाद ऑटोमैटिक डीजे लाइट और म्यूजिक शुरू हो जाता है। और आप टॉयलेट में शानदार साउंड सिस्टम के साथ अपना काम कर सकते हैं।यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा।

Fancy toilet Viral video इस वीडियो में अभी तक 311 हजार लाइक आ चुके हैं। साथ ही इस वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो के स्थान की पुष्टी नहीं हो पाई है। इसे आई एम अनिमेस नाम के इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड किया गया है।