Jharkhand Train Running without Engine : बगैर इंजन के दौड़ती हुई ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल, बाल-बाल-बचे लोग
Jharkhand Train Running without Engine : बगैर इंजन के दौड़ती हुई ट्रेन का वीडियो हुआ वायरल, बाल-बाल-बचे लोग
इंजन के साथ तो सभी ने ट्रेनो को चलते देखा है, लेकिन बिना इंजन के दौड़ती हुई चार डिब्बे वाली ट्रेन का यह वीडियो शायद ही आपने देखा होगा। ये घटना झारखण्ड के साहिबगंज क्षेत्र का है,जँहा चार डिब्बे वाली ट्रेन को बिना इंजन के रेलवे क्रासिंग के पास चलते हुआ देखा गया, यह घटना बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर तब सामने आयी, जब बोगियो को मालगाड़ी के रेक के साथ चलते देखा गया, जिससे सभांवित क्षेत्र में दुर्घटना की स्थिती पैदा हो गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई कोई जान—माल की हानि नहीं हुई है। सुत्रो के हवाले से पता चला है कि ट्रेन के डिब्बे मेंटनेंस के लिए पटरियों पर खड़े किये गए थे, इस लापरवाही की घटना के बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए जा रहे है।

Facebook



