Food Ordering App: These websites beat Swiggy and Zomato..! Special offer on Diwali, take advantage soon
Magic Pin Food Ordering App: त्योहारी सीजन में समय बचाने के लिए ज्यादातर लोग ऑनलाइन फूड ऑर्डर करते हैं, हालांकि मार्केट में कुछ चुनिंदा वेबसाइट्स और ऐप्स ही हैं जो बेहतरीन खाना सप्लाई करते हैं और उनकी कीमत भी आपके बजट में फिट हो जाती है। इसलिए आज हम आपको स्विगी और जोमैटो के अलावा फ़ूड ऑर्डरिंग वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप स्वादिष्ट खाना मंगवा सकते हैं।
Diwali 2022: दिवाली के दिन क्यों है दीपक से निर्मित काजल लगाने की परंपरा..? जानें इसके पीछे की वजह
Magic Pin Food Ordering App: Swiggy और Zomato से आप अगर खाना मंगवाकर बोर हो चुके हैं तो बता दें कि कई मार्केट में फ़ूड ऑर्डर करने के लिए एक दमदार वेबसाइट आ चुकी है, जो बेस्ट क्वॉलिटी फ़ूड सबसे किफायती रेट में ऑफर देती है। इस वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप घर बैठे खना मंगवा सकते हैं, साथ ही साथ ऑफर्स का भी लाभ ले सकते हैं जो इतने तगड़े होते हैं कि आपको यकीन ही नहीं होगा, क्योंकि कई बार ग्राहकों को ना के बराबर खर्च में 200 से लेकर 400 रुपये कीमत के फ़ूड आइटम्स ऑफर किए जाते हैं।
Magic Pin Food Ordering App: दरअसल जिस ऐप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Magic Pin है और ग्राहक यहां से सबसे सस्ता खाना ऑर्डर कर सकते हैं। अगर अपने अभी तक इसे ट्राई नहीं किया है तो आपको ये जरूर पसंद आएगा क्योंकि अब तक ये ज्यादातर लोगों के लिए अनएक्सप्लोर्ड है और इसी वजह से लोग अन्य वेबसाइट्स और ऐप्स से ही खाना ऑर्डर करते आए हैं। आपको इस ऐप पर हर खरीदारी पर रिवॉर्ड मिलता है जिससे आप खाने की कीमत को कम कर सकते हैं।