film 'Pathan' will be released in today
Pathan Movie Controversy: सोशल मीडिया पर पठान फिल्म का खासा विरोध देखा जा रहा है। पठान फिल्म का विरोध उसके टाइटल से ही शुरू हो गया था। बाद में 2 नवंबर की तारीख को जिस दिन शाहरुख खान का जन्मदिन था। फिल्म का टीजर रिलीज किया गया। टीजर रिलीज होने के कुछ दिनों बाद फिल्म का गाना आया। जिसका नाम है बेशरम रंग।
गाने का नाम जैसा वैसा ही रूप रंग नजर आ रहा है। गाने के एक सीन में दीपिका पादुकोण ने केशरिया रंग की बिकनी दिखाई दी। जिसके बाद पठान के बाइकॉट को जैसे आग में घी मिल गया हो।फिल्म को लेकर कई नेताओं ने अपने बयान दिए हैं। जिसमें मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भी शामिल हैं।
Pathan Movie Controversy फिल्म में के बाईकॉट को लेकर कई हिंदू संगठनों ने आरोप लगाते हुआ कहा कि ये हिंदूत्व का विरोध है। इस फिल्म का सबसे अधिक विरोध मध्यप्रदेश में किया जा रहा है। दीपिका के बोल्ड अंदाज ने सुर्खियां तो खूब बटोरी हैं लेकिन विरोध का सामना भी करना पड़ा है। पठान फिल्म के रिलीज को लेकर मध्यप्रदेश के उलेमा बोर्ड ने भी हांथ खड़े कर दिए है।