बीड़ी पीने का कर रहा था प्रैंक मां ने देखा तो, झाड़ू से पीट कर किया ऐसा हाल …. वीडियो वायरल
Smoking prank with Mom Viral video trending in social media mom beaten son viral prank video
Smoking prank viral video
Smoking prank with Mom Viral video: सोशल मीडिया में कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिनमें डांस और स्टंट वीडियो अक्सर तेजी से वायरल होता है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़को बीड़ी पीने की भरपूर सजा मिल रही है।
Smoking prank with Mom Viral video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का अपनी मां से प्रैंक करने के लिए एक बीड़ी नुमा कोई लड़की को जला रहा होता है तभी उसकी मां आ जाती है। उसकी मां देखते ही झाड़ू से मारना शुरू कर देती हैं। यह मार कुटाई इतनी भयंकर होती है। कि आप खुद ही एक बार ये वीडियो देख लीजिए।
View this post on Instagram
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़के की पिटाई कितनी भयंकर हो रही है। साथ ही साथ इसमें कोई विजुएल इफेक्ट उपयोग नहीं किया गया है। मां झाड़ू से लड़के की कुटाई कर रही हैं। लड़का इधर उधर भागने की कोशिस कर रहा है लेकिन वह मां की झाड़ू के पहुंच से भाग नहीं पाता है।

Facebook



