Viral Video : स्टंट मारना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि देखकर कांप जाएगी रूह!
Viral Video: Stunts had to be hit hard, something happened that will tremble the soul!
नई दिल्ली । बाइक रेसिंग का क्रेज युवाओं के बीच काफी ज्यादा हैं। फिल्मों में दिखाए जाने वाले स्टंट सीन्स ने कहीं ना कहीं युवाओं के मन में स्टंट के प्रति रुचि जगाई हैं। जिसके चलते आजकल के युवा मौका पाते ही बाइक में करतब दिखाना शुरु कर देते हैं। आज कले के युवा बिना कुछ सोचे सड़क में स्टंट करने निकल जाते हैं। लेकिन कभी कभार स्टंट करना महंगा पड़ जाता हैं। वायरल वीडियों में एक लड़का स्टंट करते करते मौत के मुंह में चला जाता हैं।
Read more : Viral Video : स्टंट मारना पड़ा भारी, हुआ कुछ ऐसा कि देखकर कांप जाएगी रूह!
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स हेलमेट लगाकर काफी तेजी से अपनी बाइक चला रहा होता है, वो बाइक पर बैठकर चलने के बजाय आगे के पहियों को हवा में उठाकर आधा खड़ा होकर बाइक चला रहा होता है। उसके बाइक की स्पीड़ इतनी ज्यादा होती है कि उसकी टक्कर एक सड़क पर खड़ी कार से हो गई. शख्स की कार के साथ टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसे संभलने का जरा सा भी मौका नहीं मिला। ये टक्कर कितनी जोरदार थी इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अगर सिर पर हेलमेट नहीं होता तो शख्स की जान जा सकती थी।
meek mill is so unserious pic.twitter.com/sOcrsaSprm
— гг ~ 𖤐 (@tize4PF) July 28, 2022

Facebook



