WhatsApp Bans 80 Lakh Indian Accounts
नई दिल्ली : WhatsApp Hidden Features : आज बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई सोशल मीडिया यूज करता है। लोग WhatsApp पर भी बहुत समय बिताते हैं और कई सारे ग्रुप बना लेते हैं। परिवार के लिए एक ग्रुप, दोस्तों के लिए एक, ऑफिस के लिए एक और स्कूल के दोस्तों के लिए एक। इसके अलावा, दोस्तों के साथ निजी बातचीत भी होती रहती है। ऐसे में यह जानना मुश्किल हो जाता है कि हम किसके साथ सबसे ज्यादा बात करते हैं। अगर आपको अपने पार्टनर का फोन पासवर्ड पता है तो आप यह भी पता कर सकते हैं कि वो किससे सबसे ज्यादा बात करते हैं।
WhatsApp Hidden Features : अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आप या फिर आपका अपना व्हाट्सएप पर सबसे ज्यादा किससे बात करते हैं तो व्हाट्सएप के अंदर ही एक हिडन फीचर मिलता है, जिससे आपो जान सकते हैं। आज हम आपको उस फीचर के बारे में बताएंगे।
WhatsApp Hidden Features : पहले आप WhatsApp ओपन करें और ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें। फिर वहां से सेटिंग्स पर क्लिक करें, जहां आपको कई ऑप्शन्स नजर आ रहे होंगे। वहीं आपको स्टोरेज एंड डाटा नाम का ऑप्शन दिख रहा होगा, उस पर आप क्लिक करें। उसको खोलने पर भी कई ऑप्शन्स नजर आएंगे, वहां आपको मैनेज स्टोरेज पर क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपको पूरी लिस्ट दिख जाएगी। जो सबसे पहला नाम होगा, उससे आप सबसे ज्यादा बातें करते हैं।