IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को हराया, 14 साल के खिलाड़ी ने 37 गेंद में 11 छक्के 7 चौके जड़े

Rajasthan Royals to a record win over Gujarat: आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (आरसीबी) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है ।

IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को हराया, 14 साल के खिलाड़ी ने 37 गेंद में 11 छक्के 7 चौके जड़े

आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज, image source: ipl 2025

Modified Date: April 28, 2025 / 11:52 pm IST
Published Date: April 28, 2025 11:34 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चौदह बरस के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी
  • आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज

जयपुर:  Rajasthan Royals to a record win over Gujarat चौदह बरस के ‘वंडर ब्वॉय’ वैभव सूर्यवंशी आक्रामक बल्लेबाजी की नयी परिभाषा गढते हुए आईपीएल में शतक जमाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए और एक ऐसी पारी खेली जो क्रिकेटप्रेमियों को बरसों याद रहेगी और जिसके आगे मैच का नतीजा बेमानी हो गया ।

उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से हराकर आईपीएल प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी है । जीत के लिये 210 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 25 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया ।

आईपीएल शुरू होने के तीन साल बाद 2011 में पैदा हुए बिहार के समस्तीपुर के सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शतक जमाया जो क्रिस गेल (आरसीबी) की 30 गेंद की पारी के बाद आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक है ।

 ⁠

उसकी उम्र के बाकी बच्चे जहां स्कूलों के होमवर्क करने या प्ले स्टेशन पर खेलने में व्यस्त होंगे, वहीं बायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी 141 टेस्ट का कुल अनुभव रखने वाले मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा की गेंदों की जमकर धुनाई कर रहे थे ।

IPL 2025: सूर्यवंशी ने अपनी 37 गेंद की पारी में 11 छक्के और सात चौके लगाये । वहीं यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 70 रन की पारी खेली लेकिन सूर्यवंशी के बल्ले से ऐसा जलजला निकल रहा था कि उनकी पारी बेनूर हो गई ।

read more: Radhakishan Damani: 10 रुपये का डिविडेंड देने जा रही है ये कंपनी, दिग्गज निवेशक के पास 53,51,850 शेयर

दस बरस की उम्र से पटना में रोज 600 गेंद खेलने वाले सूर्यवंशी 16 . 17 वर्ष के नेट गेंदबाजों का सामना करते थे जिनके लिये उनके पिता संजीव सूर्यवंशी 10 अतिरिक्त टिफिन लाया करते थे । लेकिन उनकी सारी मेहनत आज सफल हो गई ।

अपने बच्चे के क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिये अपनी जमीन बेचने वाले सूर्यवंशी परिवार के संघर्ष से सफलता की कहानी अब आने वाले समय में क्रिकेट की किवदंतियों का हिस्सा होगी ।

सिराज को लांग आन के ऊपर और ईशांत को स्क्वेयर लेग पर जिस तरह से उसने शॉट लगाये , इससे साबित होता है कि इतनी कम उम्र में वह कितना परिपक्व है । अफगानिस्तान के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर करीम जनत के एकमात्र ओवर में उसने 30 रन बनाये । प्रसिद्ध कृष्णा की यॉर्कर पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटने से पहले वह 37 गेंद में 101 रन बना चुके थे ।

इससे पहले कप्तान शुभमन गिल के 50 गेंद में 84 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने चार विकेट पर 209 रन बनाये ।

गुजरात टाइटंस के कप्तान ने पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से इस सत्र का चौथा अर्धशतक लगाया । उन्होंने साइ सुदर्शन (30 गेंद में 39 रन ) के साथ पहले विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की ।

read more: IPL 2025: ‘छोटा पैकेट बड़ा धमाका’, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जड़ा 35 गेंदो में शतक

इसके बाद जोस बटलर ने 26 गेंद में 50 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके शामिल थे । गिल ने लेग साइड पर कई दर्शनीय शॉट लगाये । उन्होंने युधवीर सिंह को शानदार फ्लिक पर छक्का जड़ने के अलावा स्क्वेयर लेग और मिड आन के ऊपर से गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया ।

सुदर्शन के आउट होने के बाद बटलर ने वानिंदु हसरंगा के एक ओवर में तीन छक्के और एक चौका जड़कर 24 रन निकाले । इस ओवर के बाद कार्यवाहक कप्तान रियान पराग की समझ में नहीं आया कि किस गेंदबाज पर भरोसा करें । श्रीलंका के दोनों स्पिनर हसरंगा और महीष तीक्षणा कोई कमाल नहीं कर सके जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया ।

तीक्षणा और हसरंगा ने मिलकर आठ ओवरों में 74 रन दे डाले । गिल अपने पांचवें आईपीएल शतक की ओर बढ रहे थे लेकिन तीक्षणा ने उन्हें आउट किया । इसके बाद बटलर ने वॉशिंगटन सुंदर और राहुल तेवतिया के साथ गुजरात को 200 रन के पार पहुंचाया ।

read more: Face To Face Madhya Pradesh: ‘संविधान’ की सिगड़ी..पकी क्या ‘खिचड़ी’? कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली कितनी असरदार रही? देखिए पूरी रिपोर्ट

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com