फ्लडलाइट की खराबी से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रूका

फ्लडलाइट की खराबी से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रूका

फ्लडलाइट की खराबी से भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रूका
Modified Date: February 9, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: February 9, 2025 6:52 pm IST

कटक, नौ फरवरी (भाषा) बीसीसीआई के लिए बड़ी शर्मिंदगी की बात यह रही कि रविवार को यहां बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में फ्लडलाइट की खराबी के कारण खेल बाधित हुआ।

जब फ्लडलाइट खराब हुई तब मेजबान टीम ने 305 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बिना विकेट गंवाये 48 रन बना लिए थे।

भारत अच्छी स्थिति में था लेकिन ‘क्लॉक टॉवर’ के पास लगी आठ फ्लडलाइट में से एक फेल हो गई जिससे खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा।

 ⁠

यह समस्या सबसे पहले शाम करीब सवा छह बजे सामने आई, जब कुछ फ्लडलाइट कुछ देर के लिए बंद हो गई। लेकिन जैसे ही इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद गेंदबाजी करने वाले थे, यह शुरू हो गई।

पर कुछ देर बाद लाइट पूरी तरह से बुझ गई जिससे खिलाड़ी निराश हो गए।

कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और 18 गेंदों पर तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि शुभमन गिल 19 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 17 रन बनाकर खेल रहे थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में