3rd ODI between India and Sri Lanka
भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है। 391 रनों के टारगेेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका का आखिरी बल्लेबाज बैटिंग के लिए नहीं उतरा. यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले जीत का सबसे बड़ा मार्जिन न्यूजीलैंड के नाम पर था। न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी।
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए। भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली रहे। कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जड़े। शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल की शानदार पारी का अंत हो गया है। शुभमन गिल 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। गिल को कासुन राजिता ने बोल्ड किया। गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्का लगाए। फिलहाल विराट कोहली 58 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। भारत का स्कोर 33.4 ओवर्स में - 226/2।
टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोडी ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। 16वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा। करुणारत्ने ने लिया रोहित का विकेट। वर्तमान स्कोर IND 110/1 (16.4)
पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। pic.twitter.com/z3zqnArJsF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023
रायपुर। रमन सिंह ने आरोप लगाया, ये कांग्रेस सुरक्षा कानून है। कांग्रेस ने एक बार फिर से आपातकाल लगाने की तैयारी कर ली है। ऐसी क्या परिस्थिति बन गई है कि ये अधिनियम लाना पड़ रहा है। क्या कानून व्यवस्था की स्थिति इनसे सम्भल नहीं है ?
रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की PC। अरुण साव ने कहा राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है जो 3 जनवरी से लागू है। कलेक्टर को अधिकार दिया है कि वे रासुका लगा सकते है। ये अधिसूचना सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने वाली। और तानाशाही लागू करने के लिए है BJP अधिसूचना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।
रायपुर। BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कल से। दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को होगी बैठक। प्रदेश से पूर्व CM रमन सिंहप्रदेश अध्यक्ष अरुण साव। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल। बैठक में मिशन 2023 की रणनीति होगी तैयार। सभी नेता आज शाम दिल्ली होंगे रवाना।
दतिया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष को मिला कारण बताओ नोटिस। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव को नोटिस। जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने दिया कारण बताओ नोटिस। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ मंच साझा करने को लेकर दिया नोटिस।
भोपाल। जी आई एस के सफल आयोजन को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई। CMशिवराज सिंह चौहान हर सोमवार को निवेशकों से करेंगे मुलाकात। अगले सप्ताह फिर फॉलो अप बैठक करेंगे CM। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर की तरह भोपाल में भी एक कन्वेंशन सेंटर बनवाने पर हुई चर्चा।
रायपुर। मंत्री कवासी लखमा का बयान। BJP के 1 सांसद को केंद्रीय मंत्री मंडल में मिल सकती है जगह। ये छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों को बना दे मंत्री- लखमा। BJP चाहे रमन सिंह को मंत्री बनाए या किसी को भी उसका स्वागत हैं। लेकिन इन्होंने छत्तीसगढ़ के पैसे को रोककर रखा है। चुनाव को देखकर ये मंत्री बनाए या कंत्री हमे कोई आपत्ति नहीं।
दतिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया। निज निवास पहुंचकर आमजन से की मुलाकात। मकर संक्रांति कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। बसई पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन। दतिया हनुमान गढ़ी मंदिर पर मकरसंक्रांति भोज में होंगे शामिल।
रायपुर। रासुका लगाने की तैयारी और BJP के आरोप कर मंत्री कवासी लखमा ने कहा। BJP के पास कोई मुद्दा नहीं,कानून का पालन सभी को करना है। धर्मांतरण की कोशिश होगी तो उस पर रोक लगाने की कार्रवाई होगी। BJP के लोग कानून का सम्मान नहीं कर रहे। अभी रासुका लगा नहीं इनके पेट में दर्द हो रहा। छत्तीसगढ़ के लोगों को बदनाम करने का काम कर रही BJP। BJP के नेता बताए 15 साल में कितने चर्च बने।
आत्मनिर्भरता से आधुनिकता हमारा मूलमंत्र होगा। भारतीय रक्षा उद्योग इन चुनौतियों के लिए आगे आ रहा है। हमें मेड इन इंडिया हथियारों, उपकरणों पर भरोसा है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम संचार, मानव रहित प्रणाली, निर्देशित ऊर्जा हथियार जैसी आला तकनीक का स्वदेशीकरण हो रहा है: सेना प्रमुख
रायपुर-
छग के अनियमित कर्मचारियों की बड़ी बैठक आज
4 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों की अनियमित बैठक
बैठक में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने का दावा
अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले हो रही बैठक
CM और पूर्व CM को भी चर्चा में किया गया है आमंत्रित
बूढ़ापारा धरना स्थल पर होगी बैठक
रायपुर-
केंद्रीय संसदीय समिति आज और कल दो दिन के रायपुर प्रवास पर
केंद्रीय संसदीय समिति सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करेगी
CS और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी
जंगल सफारी और प्रयास स्कूल जाएंगे
कल एम्स और सीआरपीएफ के अफसरों से चर्चा करेंगे
भोपाल । प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में होंगे इस महीने चुनाव
20 जनवरी को होगी वोटिंग
23 जनवरी को आएगा रिजल्ट
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़- विजयपुर में होंगे चुनाव
बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा में होंगे चुनाव
धार जिले की धार, मनावर और पीथमपुर में होंगे चुनाव
अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में होंगे चुनाव
खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर में होंगे चुनाव
बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ में होंगे चुनाव
धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में होंगे चुनाव
भोपाल । नीट पीजी 2023 के लिए इंटर्नशिप
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 30 जून तक बढ़ाई तारीख
तारीख बढ़ने पर भी MBBS स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे परीक्षा
कोरोना के कारण समय से पेपर नहीं होने के चलते हो रहा नुकसान
15 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित
मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर ने NEB को तारीख बढ़ाने के लिए लिखा था पत्र
भोपाल । कई इलाकों में आज होंगी 4 घण्टे की बिजली कटौती
बिजली लाइन से जुड़े काम के चलते बंद होगी सप्लाई
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
विठ्ठन मार्केट, बीडीए कॉलोनी हैप्पी टावर में होगी बिजली कटौती
जीएडी चौराहा, विमल नर्सिंग होम के आसपास के इलाकों में होगी बिजली कटौती
भोपाल । GIS की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे CM शिवराज
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश को लेकर बैठक करेंगे CM
आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर होंगी इन्वेस्टर्स की लिस्ट भी तैयार
निवेशकों की पॉलिसी क्लियर कर आगामी रोड मैप पर होगी चर्चा
GIS की सफलता को लेकर भी CM करेंगे समीक्षा
सुबह साढ़े 10 बजे CM हाउस में होगी बैठक
भोपाल । CM शिवराज ने की G-20 के तहत में होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा
T-20 (थिंक 20) के भोपाल कार्यक्रम की CM ने की समीक्षा
16,17 जनवरी को भोपाल में होगी थिंक 20 की बैठक
तैयारियों को लेकर CM ने दिए निर्देश
एयरपोर्ट, होटल और रास्तों में स्वच्छता रखने दिए विशेष निर्देश
22 देशों के 94 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में
सभी प्रतिनिधि जाएंगे सांची भी
India news today in hindi 15 january:Ind vs SL 3rd ODI Live Score: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैच की सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच आज तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है, जहां भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सूर्यकुमार, वाशिंगटन ने प्लेइंग इलेवन में हार्दिक, उमरान की जगह ली।
India opt to bat against Sri Lanka in 3rd ODI; Suryakumar, Washington replace Hardik, Umran in playing XI
Read @ANI Story | https://t.co/nIKo7NfMGY#TeamIndia #INDvsSL #SriLanka #India #ODI pic.twitter.com/2AOfhUvLlJ
— ANI Digital (@ani_digital) January 15, 2023
टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोडी ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। 16वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा। करुणारत्ने ने लिया रोहित का विकेट। वर्तमान स्कोर IND 110/1 (16.4)
मैदान में कोहली और शुभमन गिल मौजूद है। गिल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। तो वहीं कोहली गिल के साथ विकेट बचाने में मदद कर रहे है। वर्तमान स्कोर IND 136/1 (21)
राजिता ने शुभमन गिल का विकेट गिरा। शुभमन ने 97 बॉल पर 116 रन बनाएं। टीम इंडिया का स्कोर
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 391 रनों का लक्ष्य हासिल किया। श्रीलंका टीम विशाल रनों का पीछा करते हुए मैदान में उतरी। श्रीलंका ने बहुत ही जल्द अविष्का फर्नांडो के रूप में पहला विकेट गवां दिया। मोहम्मद सिराज ने लिया विकेट।
श्रीलंका का दूसरा विकेट गिर चुका है। कुसल मेंडिस 4 रन बनाकर आउट हुए। यह विकेट भी मो. सिराज ने लिया है।
श्रीलंका का छटवां विकेट गिरा है। चमिका करुणारत्ने रन आउट हुए। 1 रन बनाकर आउट। वर्तमान स्कूल – 39/6 11.4 ओवर में।
श्रीलंका का सातवां विकेट गिरा, दासुन शनाका 11 रन बनाकर आउट
श्रीलंका का आठवां विकेट गिरा, दुनिथ वेललेज 3 रन बनाकर आउट – SL 51/8 (16)
भारत ने श्रीलंका को तीसरे वनडे मुकाबले में 317 रनों से हरा दिया है। 391 रनों के टारगेेट का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 73 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका का आखिरी बल्लेबाज बैटिंग के लिए नहीं उतरा. यह वनडे इतिहास में किसी टीम की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले जीत का सबसे बड़ा मार्जिन न्यूजीलैंड के नाम पर था। न्यूजीलैंड ने साल 2008 में आयरलैंड को 290 रनों से मात दी थी।
भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 391 रनों का टारगेट दिया है। भारतीय टीम ने 50 ओवरों में पांच विकेट पर 390 रन बनाए। भारतीय पारी के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली रहे। कोहली ने 110 गेंदों पर नाबाद 166 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और आठ छक्के जड़े। शुभमन गिल ने भी 116 रनों की पारी खेली।
शुभमन गिल की शानदार पारी का अंत हो गया है। शुभमन गिल 116 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। गिल को कासुन राजिता ने बोल्ड किया। गिल ने अपनी पारी में 14 चौके और दो छक्का लगाए। फिलहाल विराट कोहली 58 और श्रेयस अय्यर 0 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। भारत का स्कोर 33.4 ओवर्स में - 226/2।
टीम इंडिया ने पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा की जोडी ने भारत को शानदार शुरूआत दिलाई। 16वें ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गिरा। करुणारत्ने ने लिया रोहित का विकेट। वर्तमान स्कोर IND 110/1 (16.4)
पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
पंजाब: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अलंधर में कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। pic.twitter.com/z3zqnArJsF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2023
रायपुर। रमन सिंह ने आरोप लगाया, ये कांग्रेस सुरक्षा कानून है। कांग्रेस ने एक बार फिर से आपातकाल लगाने की तैयारी कर ली है। ऐसी क्या परिस्थिति बन गई है कि ये अधिनियम लाना पड़ रहा है। क्या कानून व्यवस्था की स्थिति इनसे सम्भल नहीं है ?
रायपुर। पूर्व CM रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की PC। अरुण साव ने कहा राज्य सरकार ने अधिसूचना जारी की है जो 3 जनवरी से लागू है। कलेक्टर को अधिकार दिया है कि वे रासुका लगा सकते है। ये अधिसूचना सरकार के खिलाफ उठने वाली आवाज को दबाने वाली। और तानाशाही लागू करने के लिए है BJP अधिसूचना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़ेगी।
रायपुर। BJP की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कल से। दिल्ली में 16 और 17 जनवरी को होगी बैठक। प्रदेश से पूर्व CM रमन सिंहप्रदेश अध्यक्ष अरुण साव। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल,संगठन महामंत्री पवन साय होंगे शामिल। बैठक में मिशन 2023 की रणनीति होगी तैयार। सभी नेता आज शाम दिल्ली होंगे रवाना।
दतिया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष को मिला कारण बताओ नोटिस। कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव को नोटिस। जिलाध्यक्ष अशोक दांगी बगदा ने दिया कारण बताओ नोटिस। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के साथ मंच साझा करने को लेकर दिया नोटिस।
भोपाल। जी आई एस के सफल आयोजन को लेकर CM शिवराज सिंह चौहान ने दी बधाई। CMशिवराज सिंह चौहान हर सोमवार को निवेशकों से करेंगे मुलाकात। अगले सप्ताह फिर फॉलो अप बैठक करेंगे CM। इंदौर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर की तरह भोपाल में भी एक कन्वेंशन सेंटर बनवाने पर हुई चर्चा।
रायपुर। मंत्री कवासी लखमा का बयान। BJP के 1 सांसद को केंद्रीय मंत्री मंडल में मिल सकती है जगह। ये छत्तीसगढ़ के सभी सांसदों को बना दे मंत्री- लखमा। BJP चाहे रमन सिंह को मंत्री बनाए या किसी को भी उसका स्वागत हैं। लेकिन इन्होंने छत्तीसगढ़ के पैसे को रोककर रखा है। चुनाव को देखकर ये मंत्री बनाए या कंत्री हमे कोई आपत्ति नहीं।
दतिया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे दतिया। निज निवास पहुंचकर आमजन से की मुलाकात। मकर संक्रांति कार्यक्रम में करेंगे शिरकत। बसई पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का करेंगे उद्घाटन। दतिया हनुमान गढ़ी मंदिर पर मकरसंक्रांति भोज में होंगे शामिल।
रायपुर। रासुका लगाने की तैयारी और BJP के आरोप कर मंत्री कवासी लखमा ने कहा। BJP के पास कोई मुद्दा नहीं,कानून का पालन सभी को करना है। धर्मांतरण की कोशिश होगी तो उस पर रोक लगाने की कार्रवाई होगी। BJP के लोग कानून का सम्मान नहीं कर रहे। अभी रासुका लगा नहीं इनके पेट में दर्द हो रहा। छत्तीसगढ़ के लोगों को बदनाम करने का काम कर रही BJP। BJP के नेता बताए 15 साल में कितने चर्च बने।
आत्मनिर्भरता से आधुनिकता हमारा मूलमंत्र होगा। भारतीय रक्षा उद्योग इन चुनौतियों के लिए आगे आ रहा है। हमें मेड इन इंडिया हथियारों, उपकरणों पर भरोसा है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता, क्वांटम संचार, मानव रहित प्रणाली, निर्देशित ऊर्जा हथियार जैसी आला तकनीक का स्वदेशीकरण हो रहा है: सेना प्रमुख
रायपुर-
छग के अनियमित कर्मचारियों की बड़ी बैठक आज
4 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारियों की अनियमित बैठक
बैठक में 50 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने का दावा
अनियमित कर्मचारी मोर्चा के बैनर तले हो रही बैठक
CM और पूर्व CM को भी चर्चा में किया गया है आमंत्रित
बूढ़ापारा धरना स्थल पर होगी बैठक
रायपुर-
केंद्रीय संसदीय समिति आज और कल दो दिन के रायपुर प्रवास पर
केंद्रीय संसदीय समिति सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करेगी
CS और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी
जंगल सफारी और प्रयास स्कूल जाएंगे
कल एम्स और सीआरपीएफ के अफसरों से चर्चा करेंगे
भोपाल । प्रदेश के 19 नगरीय निकायों में होंगे इस महीने चुनाव
20 जनवरी को होगी वोटिंग
23 जनवरी को आएगा रिजल्ट
गुना जिले की नगर पालिका परिषद राघौगढ़- विजयपुर में होंगे चुनाव
बड़वानी जिले की बड़वानी, सेंधवा में होंगे चुनाव
धार जिले की धार, मनावर और पीथमपुर में होंगे चुनाव
अनूपपुर जिले की नगर परिषद जैतहरी में होंगे चुनाव
खण्डवा जिले की ओंकारेश्वर में होंगे चुनाव
बड़वानी जिले की खेतिया, पानसेमल, पलसूद, राजपुर, अंजड़ में होंगे चुनाव
धार जिले नगर परिषद धरमपुरी, धामनोद, कुक्षी, राजगढ़, सरदारपुर और डही में होंगे चुनाव
भोपाल । नीट पीजी 2023 के लिए इंटर्नशिप
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन ने 30 जून तक बढ़ाई तारीख
तारीख बढ़ने पर भी MBBS स्टूडेंट्स नहीं दे पाएंगे परीक्षा
कोरोना के कारण समय से पेपर नहीं होने के चलते हो रहा नुकसान
15 सौ से ज्यादा स्टूडेंट्स होंगे प्रभावित
मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर ने NEB को तारीख बढ़ाने के लिए लिखा था पत्र
भोपाल । कई इलाकों में आज होंगी 4 घण्टे की बिजली कटौती
बिजली लाइन से जुड़े काम के चलते बंद होगी सप्लाई
सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
विठ्ठन मार्केट, बीडीए कॉलोनी हैप्पी टावर में होगी बिजली कटौती
जीएडी चौराहा, विमल नर्सिंग होम के आसपास के इलाकों में होगी बिजली कटौती
भोपाल । GIS की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे CM शिवराज
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आए निवेश को लेकर बैठक करेंगे CM
आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर होंगी इन्वेस्टर्स की लिस्ट भी तैयार
निवेशकों की पॉलिसी क्लियर कर आगामी रोड मैप पर होगी चर्चा
GIS की सफलता को लेकर भी CM करेंगे समीक्षा
सुबह साढ़े 10 बजे CM हाउस में होगी बैठक
भोपाल । CM शिवराज ने की G-20 के तहत में होने वाले कार्यक्रम की समीक्षा
T-20 (थिंक 20) के भोपाल कार्यक्रम की CM ने की समीक्षा
16,17 जनवरी को भोपाल में होगी थिंक 20 की बैठक
तैयारियों को लेकर CM ने दिए निर्देश
एयरपोर्ट, होटल और रास्तों में स्वच्छता रखने दिए विशेष निर्देश
22 देशों के 94 प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे कार्यक्रम में
सभी प्रतिनिधि जाएंगे सांची भी