सत्र के दौरान एमएलएस के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी निकले पॉजिटिव

सत्र के दौरान एमएलएस के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी निकले पॉजिटिव

  •  
  • Publish Date - December 11, 2020 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

वाशिंगटन, 11 दिसंबर ( एपी ) मेजर लीग फुटबॉल प्लेयर्स एसोसिएशन ( एमएलएस) ने कहा है कि इस सत्र के दौरान उसके करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए ।

संघ के कार्यकारी निदेशक बॉब फूसे ने गुरूवार को एक कांफ्रेंस कॉल में यह जानकारी दी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में जबकि अधिकांश लोग घरों से काम कर रहे हैं , हमारे खिलाड़ी रोज काम पर बाहर जा रहे हैं । लीग के करीब 20 प्रतिशत खिलाड़ी कोरोना संक्रमण का शिकार हुए ।’’

लीग के प्रोटोकॉल के तहत कई दौर के टेस्ट कराये गए । कुछ खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद पॉजिटिव पाये गए । मार्च में सत्र निलंबित होने से पहले एमएलएस टीमों ने दो ही मैच खेले थे । इसके बाद फ्लोरिडा में बायो बबल में लीग के मैच बहाल हुए ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द