अदिति अशोक की उटाह टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत

अदिति अशोक की उटाह टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 01:43 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 01:43 PM IST

इविंस (उटाह, अमेरिका), दो मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने शुरूआती बोगी से उबरकर ब्लैक डेजर्ट चैम्पियनशिप में मजबूत शुरूआत करते हुए पहले दिन संयुक्त 29वां स्थान हासिल कर लिया ।

अदिति ने बृहस्पतिवार को तीन अंडर 69 स्कोर किया ।

उन्होंने इस साल चार में से तीन टूर्नामेंटों में कट में प्रवेश किया है और सत्र की रैंकिंग में 102वें स्थान पर है ।

पहले दौर के बाद कोरिया की हाएरान रियू शीर्ष पर हैं ।

भाषा मोना पंत

पंत