तिरुवनंतपुरम, 25 दिसंबर (भाषा) भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच अमोल मुजुमदार ने गुरुवार को यहां कहा कि टीम अगले साल ब्रिटेन में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका के खिलाफ चल रही पांच मैचों की मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में कुछ नई चीजें आजमा रही है।
वनडे विश्व चैंपियन भारत पहले ही 2-0 की बढ़त बना चुका है और उसका लक्ष्य शुक्रवार को यहां होने वाले तीसरे मैच में जीत हासिल करके श्रृंखला अपने नाम करना होगा।
भारत ने विशाखापत्तनम में खेले गए पहले दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच क्रमशः आठ और सात विकेट से जीते थे।
मजूमदार ने तीसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘‘वनडे विश्व कप के दौरान भी हमने यथासंभव स्थिरता बनाए रखने की कोशिश की। छह महीने बाद टी20 विश्व कप है और हम कुछ चीजों के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं कि हमें क्या करना है और हम इस टी20 टीम को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व कप से पहले पूरी तरह व्यवस्थित होने के लिए कई चीजों को आजमा रहे हैं।’’
मजूमदार ने कहा कि भारतीय टीम खेल के सभी विभागों में लगातार सुधार करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम खेल के तीनों विभागों में सुधार करने के बारे में हमेशा बात करते हैं लेकिन असल में एक चौथा पहलू भी है और वह फिटनेस है। हमारी टीम प्रगतिशील है और हम अपने खेल में लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं।’’
कोच ने कहा कि उनके खिलाड़ी फिलहाल वनडे विश्व कप जीत की खुशी में सरोबार हैं।
मजूमदार ने कहा, ‘‘पिछले 45 दिनों में मुझे कोई खास बदलाव नहीं दिखा। जो भी हो यह एक सुखद बदलाव है। वे मैदान पर ज़्यादा खुश नज़र आ रहे हैं। यह एक अच्छी स्थिति है। पहले दो मैचों में हमारे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।’’
उन्होंने हालांकि अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि वे श्रीलंका को किसी भी तरह से कम करके आंकने की गलती ना करें।
मजूमदार ने कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि श्रीलंका की टीम बहुत अच्छी है। हम प्रत्येक प्रतिद्वंदी को एक चुनौती के रूप में देखते हैं। हमारे पास कुछ शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हम हर प्रतिद्वंदी का समान सम्मान करते हैं।’’
भाषा
पंत
पंत