अदिति अशोक एलपीजीए में कट से चूकी

अदिति अशोक एलपीजीए में कट से चूकी

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 11:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

ग्रैंड रैपिड्स (अमेरिका), 19 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए टूर में वापसी पर मेजर एलपीजीए क्लासिक में चार ओवर 76 का स्कोर बनाने के कारण कट से चूक गयी।

अदिति ने पहले दिन 77 का स्कोर बनाया था और उन्हें कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत थी।

इस बीच आयरलैंड की लियोना मैगुआयर ने आठ अंडर 64 का कार्ड खेलकर तीन शॉट की बढ़त हासिल कर ली है।

आस्ट्रेलिया की सू ओह ने 65 का कार्ड खेला और वह दूसरे स्थान पर हैं।

भाषा पंत नमिता

नमिता