अदिति की वुमेन पीजीए चैम्पियनशिप में औसत शुरूआत

अदिति की वुमेन पीजीए चैम्पियनशिप में औसत शुरूआत

  •  
  • Publish Date - June 25, 2021 / 09:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

जॉन क्रीक (जॉर्जिया), 25 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक रिकार्ड (भारतीय) 17वें मेजर टूर्नामेंट केपीएमजी महिला पीजीए चैंपियनशिप में शुरुआती दौर में एक ओवर 73 के कार्ड के साथ संयुक्त 39वें स्थान पर है।

अदिति को अब भी किसी मेजर प्रतियोगिता में शीर्ष 10 में जगह बनाने का इंतजार है।

उन्होंने अच्छी शुरूआत की जिससे 12वें होल के बाद उनका स्कोर एक अंडर का था। वह हालंकि 13वें होल में डबल बोगी कर बैठी जिससे स्कोर एक ओवर का हो गया और वह 18वें होल तक बरकरार रहा।

अदिति से पहले अनिर्बान लाहिड़ी (16) सबसे ज्यादा मेजर टूर्नामेंट में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ी थे।

महिलाओं के गोल्फ में 2019 के बाद से पांच मेजर टूर्नामेंट होते है जबकि पुरूषों में हर साल ऐसे चार टूर्नामेंट होते है।

भाषा आनन्द मोना

मोना