अदिति की मेजर एलपीजीए क्लासिक में कठिन शुरूआत

अदिति की मेजर एलपीजीए क्लासिक में कठिन शुरूआत

  •  
  • Publish Date - June 18, 2021 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

ग्रांड रैपिड्स , 18 जून ( भाषा ) भारतीय गोल्फर अदिति अशाोक की मेजर एलपीजीए क्लासिक के पहले दौर में शुरूआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने पांच ओवर 77 का स्कोर निकाला ।

कोरोना महामारी के कारण अदिति छह सप्ताह से अभ्यास नहीं कर पाई हैं । अब उन्हें कट में जगह बनाने के लिये बहुत अच्छा कार्ड खेलना होगा ।

इस बीच नासा हाताओका, लियोना मैगुइरे, चार्ली हल और लौरेन स्टीफेंसन ने सात अंडर 65 के स्कोर के साथ संयुक्त बढत बना ली है ।

भाषा मोना आनन्द

आनन्द