एएफआई ने भाला फेंक खिलाड़ियों के लिये लगायी विशेष मशीन

एएफआई ने भाला फेंक खिलाड़ियों के लिये लगायी विशेष मशीन

  •  
  • Publish Date - May 29, 2021 / 10:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने देश के शीर्ष भाला फेंक खिलाड़ियों जैसे ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके नीरज चोपड़ा और शिवपाल सिंह के लिये एनआईएस पटियाला में एक विशेष ‘स्ट्रेंथ-बिल्डिंग’ मशीन लगायी है।

मशीन का नाम क्राफ्ट ट्रेनिंग जेराट (केटीजी) है जिसका मतलब जर्मनी में मजबूती बढ़ाने वाली ट्रेनिंग मशीन है। इससे भाला फेंक एथलीट अपनी मजबूती और रफ्तार बढ़ा सकेंगे। इससे उन्हें चोट के काफी कम जोखिम के भाले को आदर्श दिशा में भेजने में मदद मिलेगी। जर्मनी की तकनीक वाली यह मशीन चीन बनी है।

एएफआई ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘जर्मनी और चीन के बाद भाला फेंक खिलाड़ियों की मजबूती और रफ्तार बढ़ाने में मदद के लिये विशेष मशीन हासिल करने वाला भारत तीसरा देश बन गया है। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द