इस क्रिकेट खिलाड़ी की छूट गई श्रीलंका की फ्लाइट, अपनी टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे एलपीएल के दो मैच

इस क्रिकेट खिलाड़ी की छूट गई श्रीलंका की फ्लाइट, अपनी टीम की ओर से नहीं खेल पाएंगे एलपीएल के दो मैच

  •  
  • Publish Date - November 23, 2020 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

लाहौर, 23 नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के हरफनमौला शाहिद अफरीदी की सोमवार को श्रीलंका की फ्लाइट छूट गयी जिससे वह शुरूआती लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में अपनी फ्रेंचाइजी गॉल ग्लैडिएटर्स के कम से कम पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं हो पायेंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान अफरीदी ने इस घटना के बारे में ट्वीट किया जिससे टूर्नामेंट के आयोजकों की परेशानी और बढ़ गयी क्योंकि पहले ही कई बड़े खिलाड़ी इससे हट गये हैं।

read more: रबाडा ने आईपीएल ‘बायो-बबल’ की तुलना ‘लग्जरी युक्त जेल’ से की

अफरीदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आज सुबह कोलंबो की फ्लाइट छूट गयी। चिंता की कोई बात नहीं, मैं जल्द ही एलपीएल में गॉल ग्लैडिएटर्स की ओर से हिस्सा लेने के लिये पहुंच जाऊंगा। जल्द ही टीम के साथियों के साथ जुड़ने के लिये तैयार हूं। ’’ गॉल ग्लैडिएटर्स को अपना पहला मैच 27 नवंबर को जाफना स्टैलियंस के खिलाफ खेलना था जबकि उसे दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: 28 और 30 नवंबर को खेलना है।

read more: सूरिया, रूहान और इशान को राष्टूीय कार्टिंग चैंपियनशिप में खिताब

अफरीदी को गॉल ग्लैडिएटर्स का कप्तान बनाया गया था क्योंकि श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा और पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद क्रमश: तैयारियों की कमी और राष्ट्रीय टीम की प्रतिबद्धताओं के कारण उपलब्ध नहीं हो पाये थे। अफरीदी की अनुपस्थिति में उप कप्तान भानुका राजपक्षे पहले कुछ मैचों में ग्लैडिएटर्स की कप्तानी कर सकते हैं।