MS Dhoni के बाद अब इस ‘महान गेंदबाज’ के जीवन पर आ रही फिल्म, मोशन पोस्टर देखकर हो जाएंगे Excited

MS Dhoni के बाद अब इस 'महान गेंदबाज' के जीवन पर आ रही फिल्म : After MS Dhoni, now the film coming on the life of this 'great bowler'

  •  
  • Publish Date - April 17, 2023 / 11:03 AM IST,
    Updated On - April 17, 2023 / 11:03 AM IST

मुंबई। विश्व के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी MUTHIAH MURALIDARAN के जीवन पर एक फिल्म बन रही है। जिसका पहला लुक जारी किया गया है। जो देखने में काफी इंप्रेसिव लग रहा है। इस फिल्म का नाम 800 होने वाला है। MUTHIAH MURALIDARAN की BIOPIC को MS Sripathy डायरेक्ट करने वाले है।MS Sripathy के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म का मोशन पोस्टर काफी तगड़ा है।

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Siddharth : श्रुति हासन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ रिलेशन में रहे सिद्धार्थ, नहीं पहुंच पाई शादी तक बात… 

इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर बनाया जा रहा है। इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है। पहले इस फिल्म में तमिल सुपरस्टार विजय सेतुपति लीड रोल प्ले करने वाले थे लेकिन उन्होंने बात में इस प्रोजेक्ट से हाथ खींच लिए।

यह भी पढ़े :  Happy Birthday Chiyaan Vikram : आई, अपरिचित और सेतु फिल्म के हीरो, जिनके अभिनय के सामने किसी की नहीं चलती…