आईओसी चुनाव से पूर्व श्रीजेश, साइना समेत 350 ओलंपियन ने जलवायु कार्रवाई को प्राथमिकता पर रखने को कहा

आईओसी चुनाव से पूर्व श्रीजेश, साइना समेत 350 ओलंपियन ने जलवायु कार्रवाई को प्राथमिकता पर रखने को कहा

  •  
  • Publish Date - March 14, 2025 / 05:13 PM IST,
    Updated On - March 14, 2025 / 05:13 PM IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) भारत की साइना नेहवाल और पीआर श्रीजेश सहित 85 देशों के लगभग 350 ओलंपियनों ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को पत्र लिखकर जलवायु संबंधी कार्रवाई को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने का आग्रह किया गया है।

आईओसी के सदस्य अगले सप्ताह (18-21 मार्च) सात उम्मीदवारों पर मतदान करने के लिए यूनान के कोस्टा नवारिनो में एकत्र होंगे । ओलंपियनों ने कार्बन उत्सर्जन में कटौती करने, मेजबान शहरों में स्थिरता को बढ़ावा देने, प्रदूषण फैलाने वाले प्रायोजकों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश निर्धारित करने और जलवायु कार्रवाई की वकालत करने के लिए अपने मंच का उपयोग करने के लिए आईओसी से मजबूत प्रतिबद्धताओं का आग्रह किया ।

पत्र में कहा गया है कि जलवायु प्रभाव ‘अब कोई दूर का खतरा नहीं है, बल्कि हमारे पसंदीदा खेलों और हमारे ओलंपिक परिवार का हिस्सा बनने वाले देशों के लिए एक मौजूदा और बढ़ता हुआ नुकसान है।’ हस्ताक्षर करने वालों में 57 ओलंपिक चैंपियन और 100 से अधिक ओलंपिक ध्वजवाहक शामिल हैं। वे दुनिया के कुछ सबसे अधिक जलवायु-संवेदनशील देशों का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनमें अर्जेंटीना, अरूबा, बहामास, काबो वर्डे, कोलंबिया, कुक आइलैंड्स, इस्वातिनी, फिजी, घाना, भारत, केन्या, लाओस, मार्शल आइलैंड्स, नेपाल, नाइजीरिया, पाकिस्तान, पेरू, सिएरा लियोन और जाम्बिया शामिल हैं।

यह स्वीकार करते हुए कि चरम मौसम पहले से ही ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन ओलंपिक को बाधित करने के साथ खिलाड़ियों के प्रदर्शन और सुरक्षा को प्रभावित कर रहा है, पत्र में यह सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कार्रवाई का आग्रह किया गया है कि खेल भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुलभ और सुरक्षित बने रहें।

इस साल की शुरुआत में 2028 ओलंपिक खेलों के मेजबान शहर लॉस एंजिलिस जंगलों में भीषण आग लग गई थी। आग ने लगभग 30 लोगों की जान ले ली, हजारों इमारतों को नष्ट कर दिया और हजारों लोगों को अपने घरों से भागने पर मजबूर कर दिया।

हस्ताक्षर करने वाले खिलाड़ियों ने आगामी आईओसी अध्यक्ष के साथ एक प्रारंभिक बैठक का भी अनुरोध किया है ताकि चर्चा की जा सके कि ओलंपिक आंदोलन जलवायु संकट से निपटने में अपने नेतृत्व को कैसे मजबूत कर सकता है।

ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना ने कहा, ‘खिलाड़ी होने के नाते हम खुद को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित करते हैं, लेकिन हमें एक बेहतर, स्वस्थ ग्रह के लिए भी प्रयास करने की आवश्यकता है। इस पत्र में एथलीटों के बीच एकजुटता अद्भुत है और यह स्पष्ट करता है कि अगले आईओसी अध्यक्ष को पर्यावरण की रक्षा के लिए हर उस जगह पर स्थिरता को प्राथमिकता देनी चाहिए , जहाँ हम प्रशिक्षण लेते हैं, प्रतिस्पर्धा करते हैं और रहते हैं।’

भाषा मोना

मोना