श्राची बंगाल टाइगर्स ने महिला एचआईएल में सूरमा हॉकी क्लब को हराया

श्राची बंगाल टाइगर्स ने महिला एचआईएल में सूरमा हॉकी क्लब को हराया

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 10:17 PM IST

रांची, 29 दिसंबर (भाषा) श्राची बंगाल टाइगर्स ने सोमवार को यहां महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के अपने पहले मैच में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब को 1-0 से हराया।

ऑगस्टीना गोर्जेलेनी ने 11वें मिनट में ड्रैग फ्लिक पर गोल दागकर श्राची बंगाल टाइगर्स को बढ़त दिलाई जो निर्णायक साबित हुई।

सूरमा हॉकी क्लब ने आक्रामक खेल दिखाया लेकिन इसके बावजूद टीम श्राची बंगाल टाइगर्स के डिफेंस को भेदने में नाकाम रही।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द