अहलावत ऑस्ट्रियाई ओपन में संयुक्त 11वें स्थान पर

अहलावत ऑस्ट्रियाई ओपन में संयुक्त 11वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 03:00 PM IST

साल्जबर्ग (ऑस्ट्रिया), 31 मई (भाषा) भारत के वीर अहलावत दूसरे दौर में दो अंडर 68 का कार्ड खेलने के बाद ऑस्ट्रियाई अल्पाइन ओपन गोल्फ में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर है।

अहलावत ने पार 70 के कोर्स पर शुरुआती राउंड में 67 का कार्ड खेला था। उनका कुल स्कोर पांच अंडर का है। वह तालिका में शीर्ष पर काबिज मार्सेल श्नाइडर (63-66) से छह शॉट पीछे हैं।

टूर्नामेंट में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा ने दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए एक अंडर का कार्ड खेला लेकिन यह कट में प्रवेश करने के लिए काफी नहीं था।

अहलावत ने तीसरे, पांचवें, नौवें और 18वें होल में बर्डी लगाई जबकि दूसरे और 15वें होल में बोगी कर बैठे।

शर्मा को शुरुआती दौर में तीन ओवर 73 का कार्ड खेलना महंगा पड़ा।

भाषा आनन्द पंत

पंत