माहिलपुर (पंजाब), 16 मार्च (भाषा) विंगर लालबियाकडिका के दो गोल की मदद से आइजोल एफसी ने रविवार को यहां आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में दिल्ली एफसी को 2-0 से हराया।
लालबियाकडिका ने 40वें और 77वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को महत्वपूर्ण तीन अंक दिलाए।
आइजोल के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि वह वर्तमान सत्र में पहली बार अंतिम दो टीम से ऊपर आने में सफल रहा।
आइजोल के अब 19 मैच में 19 अंक हैं तथा वह एससी बेंगलुरु और दिल्ली की टीम से ऊपर पहुंच गया है। बेंगलुरु की टीम ने हालांकि उससे एक मैच कम खेला है।
दिल्ली की टीम 19 मैच में 13 अंकों के साथ सबसे निचले पायदान पर है।
भाषा
पंत नमिता
नमिता