आशिका समूह को म्यूचुअल फंड शुरू करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी

आशिका समूह को म्यूचुअल फंड शुरू करने के लिए सेबी की सैद्धांतिक मंजूरी

  •  
  • Publish Date - December 31, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 31, 2025 / 09:25 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी आशिका समूह को म्यूचुअल फंड शुरू करने के लिए बाजार नियामक सेबी से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। समूह ने बुधवार को यह जानकारी दी।

इस मंजूरी के बाद कंपनी परिसंपत्ति प्रबंधन कंपनी स्थापित करने और म्यूचुअल फंड योजनाएं शुरू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकेगी। यह सेबी की अंतिम पंजीकरण संबंधी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा करने पर निर्भर है।

आशिका समूह ने बयान में कहा कि म्यूचुअल फंड क्षेत्र में उसका प्रवेश पूंजी बाजार और वित्तीय सेवाओं में उसके लंबे अनुभव पर आधारित है। समूह खुदरा और संस्थागत ब्रोकिंग, निवेश बैंकिंग, शोध परामर्श, वैकल्पिक परिसंपत्ति प्रबंधन और निजी इक्विटी जैसे क्षेत्रों में पहले से सक्रिय है।

आशिका समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक पवन जैन ने कहा कि आशिका म्यूचुअल फंड की शुरुआत भारत के तेजी से विकसित हो रहे परिसंपत्ति प्रबंधन क्षेत्र में सार्थक योगदान देने की उनकी सोच का स्वाभाविक विस्तार है।

भाषा

योगेश रमण

रमण