आइजोल, 17 फरवरी (भाषा) कोलंबिया के लुइ रोड्रिग्ज अपने आई लीग फुटबॉल पदार्पण मैच में हीरो बनकर उभरे जब उनके इंजरी टाइम में दागे गोल की मदद से आइजोल एफसी ने सोमवार को यहां चर्चिल ब्रदर्स को 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।
चर्चिल ब्रदर्स ने 60वें मिनट में बढ़त हासिल की जब दक्षिण अफ्रीका के वेडे लेके ने पेनल्टी को गोल में बदलकर सत्र का अपना 10वां गोल किया।
चर्चिल के पास 10 खिलाड़ी रह गए जब 74वें मिनट में कोलंबियाई डिफेंडर जोस लुइ मोरेनो को मैदान से बाहर भेज दिया गया।
मैच के अंतिम क्षणों (90+छठे मिनट) में आइजोल ने मौके का फायदा उठाया और रोड्रिग्ज ने टीम को बराबरी दिला दी।
इस नतीजे के बावजूद चर्चिल ब्रदर्स की टीम 15 मैच में 28 अंक के साथ शीर्ष पर बरकरार है।
आइजोल के 11 अंक है और पिछले महीने पहले चरण में चर्चिल के खिलाफ 0-6 से मिली करारी हार के बाद टीम ने इस नतीजे से आत्मविश्वास हासिल किया होगा।
भाषा सुधीर
सुधीर