अजय सिंह फिर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष चुने गये

अजय सिंह फिर भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष चुने गये

  •  
  • Publish Date - February 3, 2021 / 12:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) निर्वतमान अजय सिंह बुधवार को हुए भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) के चुनावों में फिर अध्यक्ष चुने गये जिन्होंने आशीष शेलार को 37-27 मतों के अंतर से शिकस्त दी।

गुरूग्राम के एक होटल में हुए चुनावों का आयोजन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) के पर्यवेक्षक की मौजूदगी में किया गया। स्पाइसजेट एयरलाइंस के चेयरमैन सिंह के साथ अब नये महासचिव असम के हेमंत कुमार कलीता होंगे।

कलीता महाराष्ट्र के जे कोहली की जगह लेंगे जिन्होंने चुनावों से पहले शेलार को अपना समर्थन देने के बाद पद के लिये चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया।

खेल मंत्रालय के पर्यवेक्षक के साथ चुनावी प्रक्रिया की देखरेख के लिये एआईबीए पर्यवेक्षक – यूरी जायतेसव – भी उपस्थित थे।

चुनावों को पिछले साल सितंबर में कराया जाना था लेकिन कोविड-19 महामारी का हवाला देते हुए दो बार स्थगित कर दिया गया।

पिछले महीने उत्तर प्रदेश राज्य मुक्केबाजी संघ द्वारा याचिका दायर किये जाने के बाद यह मामला दिल्ली उच्च न्यायालय पहुंचा।

इसके बाद बीएफआई ने चुनावों और अपनी छठी सालाना आम बैठक के लिये तीन फरवरी की तारीख तय की।

भाषा नमिता मोना

मोना