नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने शुक्रवार को रियल एस्टेट कंपनियों को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य में व्यापार के बड़े अवसर हैं और यहां परियोजनाओं के लिए समय पर अनुमति दी जाती है।
पटेल ने कहा कि गुजरात रियल एस्टेट गतिविधियों के लिए सबसे अच्छा गंतव्य बन गया है और साथ ही सुनियोजित शहरी विकास के लिए आदर्श भी है।
रियल एस्टेट कंपनियों के शीर्ष निकाय क्रेडाई के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने डेवलपर्स से गुजरात में गिफ्ट सिटी और आगामी धोलेरा औद्योगिक शहर में व्यावसायिक अवसर तलाशने का आग्रह किया।
उन्होंने रियल एस्टेट कंपनियों से पर्यावरण अनुकूल परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित करने को भी कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को साकार करने में रियल एस्टेट क्षेत्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’
पटेल ने सरकार और रियल एस्टेट उद्योग को मिलकर ‘सभी के लिए आवास’ का लक्ष्य पूरा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
उन्होंने डेवलपर्स से अपनी परियोजनाओं को डिजाइन और निर्माण करते समय भारत की विरासत को ध्यान में रखने का भी आग्रह किया, भले ही वे विदेशों की निर्माण प्रौद्योगिकी से प्रेरणा लें।
पटेल ने कहा, ‘रियल एस्टेट क्षेत्र के कारोबारियों को सतत और पर्यावरण अनुकूल विकास पर ध्यान देना चाहिए। घरों, कार्यालयों और मॉल का निर्माण पर्यावरण के अनुकूल होना आवश्यक है।’
भाषा योगेश रमण
रमण