डेट्रॉयट, 28 जून (भाषा) अक्षय भाटिया आखिरी नौ होल में तीन बर्डी की मदद से पीजीए टूर के रॉकेट क्लासिक गोल्फ के कट में जगह बनाने में सफल रहे।
भारतीय मूल के इस अमेरिकी खिलाड़ी ने दूसरे दौर में दो अंडर 70 का कार्ड खेल कुल छह अंडर के स्कोर के साथ कट में प्रवेश किया।
कट में 86 खिलाड़ियों ने जगह बनाई जिसमें क्रिस किर्क (65), फिलिप नोल्स (64) और एंड्रयू पुटनाम (66) एक समान 14 अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
शुरुआती दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेलने वाले भाटिया आठवें होल में बोगी करने के बाद पिछड़ गये थे लेकिन उन्होंने 11वें, 14वें और 15वें होल में बर्डी लगा कर अच्छी वापसी की।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता