IND W vs SL W : इस महिला खिलाड़ी ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं

Smriti mandhana : महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय बल्लेबाज बनीं स्मृति

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 08:23 PM IST
HIGHLIGHTS
  • महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए
  • श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच
  • भारत की दूसरी और दुनिया की कुल चौथी बल्लेबाज

तिरुवनंतपुरम:  Smriti mandhana new record , भारत की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना रविवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दौरान महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे करने वाली भारत की दूसरी और दुनिया की कुल चौथी बल्लेबाज बनीं।

महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए

IND W vs SL W: स्मृति ने यहां ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में निमाशा मीपागे की गेंद पर एक रन के साथ 27 रन बनाने के साथ ही महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए। स्मृति यह उपलब्धि हासिल करने वाली दूसरी भारतीय और कुल चौथी बल्लेबाज हैं। भारत की मिताली राज, इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स और न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स उनके पहले यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं।

इन्हे भी पढ़ें: