अक्षय भाटिया चार्ल्स श्वाब टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर

अक्षय भाटिया चार्ल्स श्वाब टूर्नामेंट में 11वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - May 23, 2025 / 12:31 PM IST,
    Updated On - May 23, 2025 / 12:31 PM IST

फोर्ट वर्थ (अमेरिका), 23 मई ( भाषा ) भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर अक्षय भाटिया ने लगातार दो बोगी किये लेकिन तीन अंडर 70 का स्कोर करके चार्ल्स श्वाब चैलेंज के पहले दौर के बाद संयुक्त 11वें स्थान पर हैं ।

विश्व रैंकिंग में 30वें स्थान पर काबिज भाटिया पहले 21वें स्थान पर रह चुके हैं ।

भारतीय मूल के ब्रिटिश खिलाड़ी आरोन राय इवन पार 70 के स्कोर के साथ संयुक्त 57वें स्थान पर हैं ।

जॉन पाक 63 का स्कोर करके नौ खिलाड़ियों पर तीन शॉट की बढत बनाये हुए हैं ।

भाषा मोना

मोना