अली, कादिर ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर एक और बड़ी जीत दिलायी

अली, कादिर ने पाकिस्तान को जिम्बाब्वे पर एक और बड़ी जीत दिलायी

  •  
  • Publish Date - November 8, 2020 / 03:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रावलपिंडी, आठ नवंबर (भाषा) लेग स्पिनर उस्मान कादिर (23 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद युवा बल्लेबाज हैदर अली (नाबाद 66) और कप्तान बाबर आजम (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार को यहां दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में जिम्बाब्वे को आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

अपना तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय खेल रहे अली ने 43 गेंद की नाबाद पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाने के साथ आजम के साथ दूसरे विकेट के लिए 63 गेंद में 100 रन की साझेदारी की जिससे पाकिस्तान ने 15.1 ओवर में दो विकेट पर 137 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

आजम ने 28 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। यह टूर्नामेंट में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है।

तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी ने जिम्बाब्वे के लिए दोनों सफलता हासिल की लेकिन दूसरे गेंदबाजों से उन्हें कोई मदद नहीं मिली।

इससे पहले कादिर और तेज गेंदबाज हारिश राउफ ( 31 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन ही बना सकी।

राउफ ने अपने शुरूआती दो ओवरों में ब्रेंडन टेलर (तीन) और कप्तान चामू चिभाभा (15) का विकेट लेकर जिम्बाब्वे को बैकफुट पर धकेल दिया। कादिर ने इसके बाद बीच के ओवरों में लगातार अंतराल पर विकेट चटका कर बल्लेबाजों को जमने का मौका नहीं दिया।

जिम्बाब्वे के लिए रेयान बर्ल ने सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन बनाये।

पाकिस्तान ने श्रृंखला का पहला मैच छह विकेट से जीता था। तीसरा और आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा।

एपी आनन्द पंत

पंत