अफगानिस्तान टीम के सारे सदस्य कोरोना जांच में नेगेटिव

अफगानिस्तान टीम के सारे सदस्य कोरोना जांच में नेगेटिव

  •  
  • Publish Date - February 16, 2022 / 08:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

ढाका, 16 फरवरी ( भाषा ) अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सारे सदस्य कोरोना जांच में नेगेटिव पाये गए हैं जिससे बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हो सकेगी ।

मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा गया था कि बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला से पहले टीम के आठ सदस्य पॉजिटिव पाये गए हैं ।

बीसीबी के एक अधिकारी ने बुधवार को क्रिकबज से कहा ,‘‘ अफगानिस्तान टीम के सारे सदस्यों की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है । अब उन्हें कल अभ्यास मैच खेलना है ।’’

अफगानिस्तान की 22 सदस्यीय टीम 12 फरवरी को ढाका पहुंची । यहां 23 फरवरी से तीन वनडे और दो टी20 मैच खेलेगी ।

भाषा मोना

मोना