अमन राज ने लगातार दो खिताब जीते, आईजीपीएल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे

अमन राज ने लगातार दो खिताब जीते, आईजीपीएल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे

  •  
  • Publish Date - October 31, 2025 / 07:06 PM IST,
    Updated On - October 31, 2025 / 07:06 PM IST

कोलकाता, 31 अक्टूबर (भाषा) गोल्फर अमन राज ने शुक्रवार को यहां टॉलीगंज गोल्फ क्लब में आईजीपीएल आमंत्रण टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की जिससे वह आईजीपीएल ऑर्डर ऑफ मेरिट में भी शीर्ष पर पहुंच गए।

अमन इस तरह गगनजीत भुल्लर के बाद इस सत्र में कई टूर्नामेंट जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए।

साथ ही अमन पांच टूर्नामेंट से 50 लाख रुपये की कमाई करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए।

अमन (68) ने 17 वर्षीय वीर गणपति को पछाड़ते हुए खिताब जीता। उन्होंने पिछले हफ्ते जयपुर में भी खिताब जीता था।

भाषा नमिता

नमिता