बेरून (चेक गणराज्य), 23 जून (भाषा) पहले दौर में आठ अंडर 64 के शानदार स्कोर के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय खिलाड़ी अमनदीप द्राल ने टिप्सपोर्ट चेक लेडीज ओपन गोल्फ प्रतियोगिता का समापन 72-73 के राउंड के साथ किया और टूर्नामेंट के अंत में संयुक्त 46वें स्थान पर रहीं।
यह इस सत्र में पहला अवसर था जबकि अमनदीप ने कट में जगह बनाई थी लेकिन वह अपनी लय बरकरार रखने में नाकाम रही। अमनदीप अब अगले सप्ताह अमुंडी जर्मन मास्टर्स में खेलेंगी।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली अन्य भारतीय खिलाड़ियों में दीक्षा डागर (68) और त्वेसा मलिक (68) भी 46वें स्थान पर रहीं। हिताशी बख्शी (74) संयुक्त 62वें और स्नेहा सिंह (72) संयुक्त 65वें स्थान पर रहीं।
दक्षिण अफ़्रीका की कैसंड्रा एलेक्ज़ेंडर ने दो शॉट से जीत हासिल की।
भाषा
पंत
पंत