AFG Vs SL World Cup 2023 : वर्ल्ड कप में हुआ एक और बड़ा उलटफेर, अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया

AFG Vs SL World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी है।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - October 30, 2023 / 10:10 PM IST

AFG Vs SL World Cup 2023

नई दिल्ली : AFG Vs SL World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान की टीम ने तीसरा बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 7 विकेट से मात दे दी है। अफगानिस्तान की टीम ने इससे पहले 15 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में इंग्लैंड को 69 रनों से हराते हुए पहला बड़ा उलटफेर किया था। इसके बाद 23 अक्टूबर को चेन्नई में खेले गए वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान ने दूसरा बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से धूल चटा दी। अफगानिस्तान की टीम ने अब 30 अक्टूबर को खेले गए वर्ल्ड कप मैच में श्रीलंका को भी तगड़ा घाव दे दिया है।

यह भी पढ़ें : Inzamam-ul-Haq Resigned : वर्ल्ड कप के बीच इस टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने चीफ सलेक्टर के पद से दिया इस्तीफा 

अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर

AFG Vs SL World Cup 2023 : टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में 241 रनों पर ढेर हो गई। श्रीलंका के लिए पाथुम निसांका ने 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 रन, जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। निचले क्रम में महीश तीक्ष्णा ने 29 और एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रनों की पारी खेली।अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम ने 45.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 242 रन बनाए।

यह भी पढ़ें : World Cup 2023: टीम इंडिया को भारी पड़ सकती है एक गलती, सेमीफानल में पहुंचने के पड़ सकते हैं लाले! 

241 रन पर ऑल आउट हुई श्रीलंका

AFG Vs SL World Cup 2023 : तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से अफगानिस्तान ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में श्रीलंका को 241 रनों पर ढेर कर दिया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फारूकी ने 34 रन देकर चार विकेट चटकाए। स्पिनर मुजीब उर रहमान (38 रन पर दो विकेट) ने भी दो विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका की टीम 49.3 ओवर में सिमट गई। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। कप्तान कुसाल मेंडिस ने 39 जबकि सदीरा समरविक्रम ने 36 रन की पारी खेली। निचले क्रम में महीश तीक्षणा ने 29 जबकि अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp