अर्चना ने इंडियन ग्रां प्री2 में 100 और 200 मीटर की दौड़ जीती

अर्चना ने इंडियन ग्रां प्री2 में 100 और 200 मीटर की दौड़ जीती

अर्चना ने इंडियन ग्रां प्री2 में 100 और 200 मीटर की दौड़ जीती
Modified Date: March 27, 2023 / 10:09 pm IST
Published Date: March 27, 2023 10:09 pm IST

तिरूवनंतपुरम, 27 मार्च ( भाषा ) तमिलनाडु की अर्चना सुसींद्रन ने एएफआई इंडियन ग्रां प्री2 में 100 मीटर फाइनल में हिमा दास को हराया और 200 मीटर में भी उसके अयोग्य करार दिये जाने का फायदा उठाकर स्वर्ण पदक जीता ।

अर्चना ने 100 मीटर की दौड़ 11 . 52 सेकंड में जीती जबकि हिमा उनसे 0.22 सेकंड पीछे रही । वहीं 200 मीटर की दौड़ उन्होंने 23 . 21 सेकंड में पूरी की ।

पुरूषों के शॉटपुर में तेजिंदर पाल सिंह तूर ने 19 . 76 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता ।

 ⁠

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता केरल के एल्डोस पॉल ने पुरूषों की त्रिकूद स्पर्धा 16 . 27 मीटर के साथ जीती । केरल के ही कार्तिक उन्नीकृष्णन और अब्दुल्ला अबूबाकर दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे ।

पुरूषों की सौ मीटर दौड़ में हरियाणा के संजीत सिंह ने ओडिशा के अमिय कुमार मलिक को हराया ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में