कोरोना संक्रमण के कारण विश्व कप क्वालीफायर से बाहर रहेंगे अर्जेंटीना के कोच स्कालोनी

कोरोना संक्रमण के कारण विश्व कप क्वालीफायर से बाहर रहेंगे अर्जेंटीना के कोच स्कालोनी

  •  
  • Publish Date - January 27, 2022 / 11:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

Scaloni to be ruled out of World Cup qualifiers : ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी ( एपी ) अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी कोरोना संक्रमित होने के कारण चिली के खिलाफ विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर मैच के लिये नहीं जायेंगे ।

स्कालोनी ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि उनके सहायक वाल्टर सैमुअल और राबर्टो अयाला मैच में कोचिंग का जिम्मा संभालेंगे । अर्जेंटीना पहले ही कतर में होने वाले विश्व कप में जगह बना चुका है जबकि चिली अभी दौड़ में है ।

कोच ने कहा ,‘‘ मैं ठीक हूं । उबर चुका हूं लेकिन पीसीआर अभी भी पॉजिटिव है ।’’

स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी भी संक्रमण से उबर रहे हैं और वह इस मैच में नहीं दिखेंगे ।

कोच ने कहा ,‘‘ मैने मेस्सी से बात की । उसे बहुत गंभीर संक्रमण हुआ था जिसका काफी असर पड़ा है ।उसका पूरी तरह फिट होना जरूरी है क्योंकि आगे महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं ।’’

एपी मोना

मोना