सेना पुरूष, लद्दाख महिला टीम की शानदार शुरूआत

सेना पुरूष, लद्दाख महिला टीम की शानदार शुरूआत

  •  
  • Publish Date - January 20, 2026 / 08:35 PM IST,
    Updated On - January 20, 2026 / 08:35 PM IST

लेह, 20 जनवरी (भाषा) गत चैम्पियन लद्दाख महिला और सेना पुरूष टीम ने खेलो इंडिया शीतकालीन खेल 2026 में बृहस्पतिवार को आइस हॉकी स्पर्धा में शानदार शुरूआत की ।

आईटीबीपी और हिमाचल प्रदेश ने भी अपने अपने मैच जीते ।

लद्दाख में तीसरी बार ये खेल हो रहे हैं जो 26 जनवरी तक चलेंगे । इसमें आइस हॉकी और स्केटिंग शामिल हैं । इसके बाद बर्फ वाला चरण इस साल के आखिर में जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में खेला जायेगा ।

आइस हॉकी में ग्रुप बी में पिछले साल की उपविजेता आईटीबीपी ने राजस्थान को 6 . 0 से हराया जबकि ग्रुप ए में तेलंगाना महिला टीम को लद्दाख ने 19 . 1 से मात दी ।

पुरूष वर्ग में गत चैम्पियन सेना ने हिमाचल प्रदेश को 5 . 1 से और आईटीबीपी ने राजस्थान को 16 . 0 से हराया ।

भाषा मोना

मोना