घर वापसी कर रहे लोगों की मदद के लिए सड़क पर उतरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

घर वापसी कर रहे लोगों की मदद के लिए सड़क पर उतरे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

  •  
  • Publish Date - June 2, 2020 / 01:30 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन में दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की घर वापसी का दौर लगातार जारी है। इन प्रवासी श्रमिकों के लिए सरकार ने जहां बस, ट्रेन और खाने की व्यवस्था की है, वहीं कई सामाजिक संस्थानों ने भी प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। प्रवासियों की मदद के लिए टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी हाथ आगे बढ़ाया है। मोहम्मद शमी की इस पहल को बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है।

Read More: भाजपा नेता परेश बागबाहरा ने लगाया क्वारेंटाईन सेंटर्स में अव्यवस्था का आरोप, बोले प्रशासन की लापरवाही से कोरोना संक्रमण का खतरा

बीसीसीआई की ओर से जारी इस वीडियो में मोहम्मद शमी प्रवासियों को मास्क और भोजन बांटते दिखाई दे रहे हैं। प्रवासी श्रमिकों की मदद के लिए शमी ने नेशनल हाइवे नंबर 24 पर एक स्टॉल भी लगाया है और आने-जाने वाले वाहनों को खुद मास्क और भोजना का पैकेट दे रहे हैं।

Read More: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का बयान, कहा- ज्योतिरादित्य ने अपनी दादी की इच्छा पूरी की, भाजपा विशाल समुद्र है…