Asia Cup 2022 : पाकिस्तान पर कहर बरपाने इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया, दिग्गज फिनिशर होगा बाहर! यहां जानिए पूरी टीम
पाकिस्तान पर कहर बरपाने इन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी टीम इंडियाः Asia Cup 2022: Team India's playing XI against Pakistan
Team India's playing XI
नई दिल्लीः Team India’s playing XI एशिया कप के क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो चुके हैं। चार टीमों के बीच मेन ड्रॉ में जगह बनाने के लिए जोर आजमाइश हो रही है। 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के मुकाबला होने वाला है। दोनों देशों के बीच होने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले का इंतजार दोनों देशों के फैंस को है। इस मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन को लेकर अब कई तरह की चर्चाएं हो रही है। फैंस के साथ-साथ पूर्व खिलाड़ी भी इस मैच को लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। चर्चा कुछ इस तरह ही चली है कि पंत और कार्तिक में से कोई एक विकेटकीपर खेलेगा? क्या दीपक चाहर को जगह मिलेगी?
Read more : 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी, इस तारिख तक कर सकते हैं आवेदन
Team India’s playing XI क्रिकेट के जानकारों को कहना है कि जिस प्लेइंग इलेवन के साथ रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, उनमें रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं। इसके साथ ही मीडिल ऑर्डर में विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत मोर्चा संभालेंगे। इसके साथ ही टीम में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा को भी मौका मिल सकता है। वहीं गेदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, आवेश खान मैदान पर खेलते नजर आ सकते हैं।
Read more : प्रदेश में हुई मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
मतलब साफ है कि इस मैच में दो अहम खिलाड़ियों को बाहर बैठना होगा और ये हैं फिनिशिर का रूप धारण कर चुके विकेटकीपर दिनेश कार्तिक सहित आर. अश्विन और दीपक हूड्डा को बार बेंच पर बैठना होगा। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस टीम इंडिया की इलेवन में जगह बनाना कितना मुश्किल है या मुकाबला कितना ज्यादा कड़ा है।

Facebook



