नई दिल्लीः PCB chairman Snatches Indian Journalist’s phone एशिया कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान को श्रीलंका हाथों हार का सामना करना पड़ा। लेकिन पाकिस्तान इस हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। जी हां श्रीलंका से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी भारतीय पत्रकार बदसलूकी करते हुए नजर आए। उनका यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
PCB chairman Snatches Indian Journalist’s phone भारतीय पत्रकार के साथ बदसलूकी करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारी कोई और नहीं बल्कि रमीज राजा हैं, जो पीसीबी के चेयरमैन के पद पर काबिज हैं। दरअसल पाकिस्तान की हार के बाद रमीज राजा स्टेडियम से बाहर निकले। स्टेडियम से बाहर निकलते ही पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। इसी दौरान एक भारतीय पत्रकार ने ऐसा सवाल पूछ लिया कि वो बौखला गए।
Read More: साड़ी में भी श्रद्धा ने दिखाया बोल्ड लुक, फैंस हुए मदहोस
भारतीय पत्रकार ने भी रमीज राजा से सवाल किया और कहा कि आवाम काफी नाखुश है। जिसे सुनकर रमीज़ राजा बिफर गए और उन्होंने तुरंत कहा कि आप इंडिया से होंगे, तो आपकी आवाम तो काफी खुश होगी। आप इस तरह नहीं पूछ सकते हैं, इतना कहते ही रमीज़ राजा आगे बढ़े और पत्रकार के फोन को नीचे कर दिया। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज़ राजा का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस बर्ताव की काफी आलोचना भी हो रही है।
क्या मेरा सवाल ग़लत था – क्या पाकिस्तान के फ़ैन नाखुश नहीं है – ये बहुत ग़लत था एक बोर्ड के चेयरमैन के रूप में – आपको मेरा फ़ोन नहीं छीनना चाहिये था – that’s not right Mr Chairman Taking my phone was not right @TheRealPCB @iramizraja #PAKvSL #SLvsPAK pic.twitter.com/tzio5cJvbG
— रोहित जुगलान Rohit Juglan (@rohitjuglan) September 11, 2022
मैच के बारे में बात करें तो, टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 170 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम महज 147 रनों पर ही ढेर हो गई और श्रीलंका ने यह मुकाबला 23 रन से जीत लिया। इस मुकाबला में पाकिस्तान की टीम ने बैटिंग में भी गलती की और बॉलिंग में भी, जिसका नतीजा ये निकला कि टीम फाइनल में हार गई। श्रीलंका की तरफ से भानुका राजापक्षा ने 45 गेंदों में बेहतरीन 71 रनों का योगदान दिया। जबकि पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 55 रन बनाए थे।
ओडिशा एफसी ने चेन्नइयिन एफसी को 2-0 से हराया
1 hour agoपूरी तरह ठीक हूं: वुशु खिलाड़ी मेपुंग लामगू
2 hours ago