Uproar regarding Suryakumar Yadav, questions are being raised on the decision of the Cricket Board, know the whole matter
Suryakumar Yadav did not get entry in Asia Cup 2023 : नई दिल्ली। हालही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में टीम इंडिया को मिली करारी हार के बाद अब एशिया कप की तैयारियों में जुट गई है। बता दें कि एशिया कप 2023 को लेकर कई अटकलें बीच में आई। दरअसल, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में होना था जिसकों लेकर बीसीसीआई ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। वहीं बातचीत के बाद अब भारतीय टीम आपकों श्रीलंका में खेलती हुई नजर आएगी।
Suryakumar Yadav did not get entry in Asia Cup 2023 : बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल और बाकी के टी20 मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वनडे के लिए उनके प्रदर्शन पर संदेह किया जा रहा है। वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा होंगे और उनके साथ आप ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल को देख सकते है। गिल पिछले दो सालों से टीम के लिए कई मैच विनिंग पारियां भी खेल चुके हैं। इसके अलावा चोट से उभर रहे केएल राहुल भी विकेटकीपर के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। वहीं विराट कोहली भी नजर आएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान के रूप में आजमाया जाएगा।
इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन को चांस मिलने की संभावना है। तेज गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। सूर्यकुमार यादव वनडे प्रारूप में सफल नहीं हो पाए हैं। ऐसे में श्रेयस अय्यर के कंधों पर जिम्मेदारी आने की पूरी संभावना है, साथ ही वेंकटेश अय्यर को भी शामिल किया जा सकता है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, केएल राहुल (wk), विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (vc), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और संजू सैमसन।