Asia Cup 2025 Squad: ASIA Cup 2025 के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, आईपीएल में KKR का हिस्सा रह चुके धाकड़ बल्लेबाज को बनाया कप्तान

Asia Cup 2025 Squad: ASIA Cup 2025 के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान, आईपीएल में KKR का हिस्सा रह चुके धाकड़ बल्लेबाज को बनाया कप्तान

  •  
  • Publish Date - August 5, 2025 / 02:12 PM IST,
    Updated On - August 5, 2025 / 02:12 PM IST

ASIA Cup 2025 के लिए खिलाड़ियों के नाम का ऐलान / Image Source: IBC24 Customized

HIGHLIGHTS
  • 25 सदस्यीय प्रारंभिक स्क्वाड घोषित
  • KKR के पूर्व खिलाड़ी को सौंपी गई कप्तानी की कमान
  • 2022 के बाद पहली बार शामिल

नई दिल्ली: Asia Cup 2025 Squad एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कल खत्म ड्रॉ के साथ खत्म हो गया। प्रतियोगिता के आखिरी मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर ड्रॉ हो गया। वहीं, अब भारत सहित एशियाई देशों के खिलाड़ी 19 सितंबर 2025 से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारियों में जुट गए हैं। भारतीय टीम भी इंग्लैंड के दौरे से लौटते ही एशिया कप की तैयारियों में जुट जाएगी। टीम इंडिया के लिए इस बार प्रतियोगिता चुनौतीपूर्ण होने वाली है क्योंकि टी20 विश्वकप प्रतियोगिता के बाद कोहली, रोहित सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। ऐसे में भारतीय टीम की जिम्मेदारी नए खिलाड़ियों के कंधे पर रहेगी।

Read More: (OUT) Nagaland Lottery Sambad Today Result 05-08-2025 Tuesday 01 PM: Lucky Draw DECLARED Check Winners List 

केकेआर के पूर्व खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Asia Cup 2025 Squad एशिया कप 2025 का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 10 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ होगा। इस प्रतियोगिता के लिए बांग्लादेश बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। सबसे अहम बात ये है कि बांग्लादेश ने इस बार टीम की कमान धाकड़ बल्लेबाज लिटन दास को सौंपी है, ​जो पूर्व में आईपीएल में केकेआर की तरफ से खेलते थे।

बता दें कि हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में भी टीम की कमान लिटन ही संभाल रहे थे, जिसमें बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। अब टीम लिटन की कप्तानी में एशिया कप 2025 का खिताब भी अपने नाम करना चाहेगी। बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज नूरुल हसन को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की 25 सदस्यीय प्रीलिमिनरी स्क्वाड में शामिल किया गया है। हसन ने बांग्लादेश के लिए आखिरी टी20 मुकाबला 6 नवंबर 2022 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

Read More: Pathalgaon Child Pornography Case: चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

Asia Cup 2025 के लिए बांग्लादेश का प्रीलिमिनरी स्क्वाड

लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन तमीम, मोहम्मद नईम शेख, सौम्या सरकार, मोहम्मद परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद ताहिद हृदोय, जेकर अली अनिक, मोहम्मद मेहदी हसन मिराज, मोहम्मद शमीम हुसैन, मोहम्मद नजमुल हुसैन शान्तो, मोहम्मद रिशाद हुसैन, शाक महेदी हसन, मोहम्मद तनवीर इस्लाम, नसुम अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, मोहम्मद तंजीम हसन साकिब, मोहम्मद सैफुद्दीन, नाहिद राणा, मोहम्मद मुस्तफिजुर रहमान, मोहम्मद शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, काजी नुरुल हसन सोहन, महिदुल इस्लाम भुइयां अंकोन, मोहम्मद सैफ हसन।

Asia Cup 2025 में बांग्लादेश की कप्तानी किसे सौंपी गई है?

इस बार बांग्लादेश टीम की कप्तानी लिटन दास को दी गई है।

क्या लिटन दास आईपीएल में खेल चुके हैं?

जी हां, लिटन दास ने KKR (Kolkata Knight Riders) की ओर से IPL में हिस्सा लिया था।

Asia Cup 2025 में बांग्लादेश का पहला मैच कब है?

बांग्लादेश का पहला मुकाबला 10 सितंबर 2025 को भारत के खिलाफ होगा।

क्या नूरुल हसन की टीम में वापसी हुई है?

हां, नूरुल हसन को लंबे समय बाद टीम में शामिल किया गया है।

Asia Cup 2025 में कुल कितनी टीमें भाग लेंगी?

एशिया कप में छह टीमें भाग लेंगी – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और UAE/ओमान (क्वालिफायर)।