एशियाई तीरंदाजी : ज्योति, भारतीय महिला और मिश्रित टीम को स्वर्ण पदक

एशियाई तीरंदाजी : ज्योति, भारतीय महिला और मिश्रित टीम को स्वर्ण पदक

  •  
  • Publish Date - November 13, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - November 13, 2025 / 05:30 PM IST

ढाका, 13 नवंबर (भाषा) भारत के कंपाउंड तीरंदाजों ने बृहस्पतिवार को यहां एशियाई चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीते ।

अनुभवी तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम ने महिला व्यक्तिगत वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। इससे पहले उन्होंने दीपशिखा और प्रितिका प्रदीप के साथ मिलकर महिला टीम वर्ग में देश को स्वर्ण पदक दिलाया।

भारतीय महिला टीम ने कोरिया को फाइनल में 236 . 234 से हराया । तीनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया की पार्क येरिन, ओ यूहयून और जुंगियून पार्क को मात दी ।

एशियाई खेलों की चैंपियन ज्योति ने कंपाउंड महिला व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में 17 साल की हमवतन प्रितिका पर 147-145 से जीत दर्ज कर खिताब जीता।

ज्योति ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की सि यु चेन को 149-143 से हराने के दौरान केवल एक अंक गंवाया था जबकि प्रितिका ने अंतिम चार में घरेलू प्रबल दावेदार कुलसुम अख्तर मोन को 146-145 से पराजित किया था।

कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में अभिषेक वर्मा और दीपशिखा ने बांग्लादेश को 153 . 151 से हराकर स्वर्ण जीता ।

हालांकि कंपाउंड पुरूष टीम फाइनल में भारत को कजाखस्तान से 230 . 229 से हार का सामना करके रजत पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, साहिल राजेश जाधव और प्रथमेश फुगे थे जबकि कजाखस्तान टीम में दिलमुखामेत मुसा, बुनियोद मिर्जामेतोव और आंद्रेइ युतयुन शामिल थे ।

भाषा मोना नमिता सुधीर

सुधीर