एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप : सेंथिलकुमार सेमीफाइनल में, पदक पक्का

एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप : सेंथिलकुमार सेमीफाइनल में, पदक पक्का

  •  
  • Publish Date - June 19, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - June 19, 2025 / 09:57 PM IST

कुचिंग (मलेशिया), 19 जून (भाषा) भारतीय खिलाड़ी वेलावन सेंथिलकुमार ने बृहस्पतिवार को यहां एशियाई स्क्वाश चैंपियनशिप 2025 में सीधे गेम में जीत के साथ पुरुष एकल सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पुरुष एकल में 45वें स्थान पर काबिज सेंथिलकुमार ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के जोआचिम चुआ को 3-0 (11-7 11-6 11-6) से हराया। सेंथिलकुमार अब सेमीफाइनल में हांगकांग के दूसरे वरीय लाउ त्स क्वान से खेलेंगे।

भारतीय खिलाड़ी ने 2023 में महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पिछले चरण में मलेशिया के एनजी ईन यो से हारने के बाद रजत पदक जीता था।

बृहस्पतिवार को मिली जीत से सेंथिलकुमार के लिए पदक पक्का हो गया है क्योंकि हारने वाले दोनों सेमीफाइनलिस्ट कांस्य पदक हासिल करेंगे।

प्रतियोगिता में शामिल अन्य भारतीयों में दिवाकर सिंह और राहुल बैठा पुरुष वर्ग के राउंड ऑफ 32 से आगे बढ़ने में असफल रहे जबकि सूरज चंद प्री-क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गए।

भाषा नमिता

नमिता