Asian Youth Athletics Championship 2022: सविता टोप्पो और अर्जुन ने एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में मारी बाजी, जीते रजत पदक
Asian Youth Athletics Championship : युवा एथलीट सविता टोप्पो ने कुवैत सिटी में चल रही एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की बालिका 100 ...
savita toppo
नई दिल्ली। Asian Youth Athletics Championship 2022 : युवा एथलीट सविता टोप्पो ने कुवैत सिटी में चल रही एशियाई युवा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की बालिका 100 मीटर बाधा दौड़ में 14.17 सेकेंड का समय निकालकर रजत पदक जीता। लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में अर्जुन ने 70.98 मीटर के थ्रो से रजत पदक जबकि हिमांशु मिश्रा ने 67.67 मीटर के थ्रो से कांस्य पदक अपने नाम किया।
Read More : ब्लैक अटायर में कुछ यूं इतराती दिखीं बॉलीवुड की ये हसीना, तस्वीरें देख बेकाबू हुए फैंस
ओडिशा की सविता ने भोपाल में हुई राष्ट्रीय युवा (अंडर-18) एथलेटिक्स प्रतियोगिता की 100 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्विटर पर उन्हें पदक जीतने की बधाई दी।
Read More : सरकार ने संविदा कर्मचारियों को दिया दिवाली का तोहफा, नियमित करने का किया ऐलान, कॉन्टैक्ट भर्ती भी की समाप्त

Facebook



