एटीके मोहन बागान ने केरल ब्लास्टर्स को हराया

एटीके मोहन बागान ने केरल ब्लास्टर्स को हराया

  •  
  • Publish Date - November 20, 2020 / 04:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

बेम्बोलिम, 20 नवंबर (भाषा) एटीके मोहन बागान ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल के सातवें टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के सााथ करते हुए शुक्रवार को यहां केरल ब्लास्टर्स को 1-0 से हराया।

पिछले सत्र में 15 गोल के साथ एटीके के शीर्ष स्कोरर रहे फिजी के रॉय कृष्णा ने मैच का एकमात्र गोल 67वें मिनट में दागा।

ब्लास्टर्स की टीम इस मैच में मजबूत डिफेंस के साथ उतरी थी और उसने पहले हाफ में एटीके मोहन बागान की टीम को गोल से वंचित रखा लेकिन कृष्णा ने दूसरे हाफ में महत्वपूर्ण गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

सभी की नजरें इस मुकाबले के दौरान 131 साल पुराने क्लब मोहन बागान पर टिकी थी जो तीन बार के गत चैंपियन एटीके के साथ विलय के बाद आईएसएल में पदार्पण कर रहा था।

भाषा सुधीर

सुधीर