तत्वा विद्यालय ने अंजू बॉबी जॉर्ज से करार किया

तत्वा विद्यालय ने अंजू बॉबी जॉर्ज से करार किया

  •  
  • Publish Date - December 14, 2020 / 04:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बेंगलुरू, 14 दिसंबर (भाषा) रेयान शिक्षा द्वारा संचालित तत्वा स्कूल ने छात्रों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाने के साथ खेल संस्कृति विकसित करने के उद्देश्य से विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अंजू बॉबी जॉर्ज के साथ करार की घोषणा की।

इस करार के तहत लंबी कूद की यह पूर्व खिलाड़ी संभावित एवं प्रतिभाशाली एथलीटों को मार्गदर्शन देने के साथ एथलेटिक्स विकास कार्यक्रम बनाने में मदद करेगी।

आईएएएफ विश्व चैम्पियनशिप 2003 में लंबी कूद की कांस्य पदक विजेता अंजू ने कहा, ‘‘ कम उम्र में खेल विकास शुरू करने से बच्चों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगी। खेल के माध्यम से चरित्र निर्माण में तत्वा विद्यालय की दृष्टिकोण का हिस्सा बन कर मैं उत्साहित हूं।’’

भाषा आनन्द आनन्द पंत

पंत